अम्बाला: ऑपरेशन मैदान में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आईजी अंबाला रेंज ने दिए प्रशंसा पत्र
Ambala, Ambala | Sep 14, 2025 "ऑपरेशन मैदान "नशे के विरुद्ध अभियान चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहुंचे माननीय पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल श्री पंकज नैन , विजेता टीमों को किया पुरस्कृत, नशे के विरुद्ध इस अभियान को सफल बनाने के लिए किया धन्यवाद् युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ने की अपील,