चौपारण: सिंघरावा मोड़ पर अंचल अधिकारी संजय यादव ने अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर पकड़ा, पुलिस को सौंपा
चौपारण अंचल अधिकारी संजय कुमार यादव ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के सिंघ रावा मोड में एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता पाई है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में बीते 10 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू किया गया है, ऐसे में विभिन्न नदी घाटों से बालू का उठाव एवं परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।