मिहींपुरवा: मिहींपुरवा में टस्कर हाथी ने पुजारी का घर तोड़ा, चहलवा गांव में फसलें रौंदी, मकान ठीक कराया गया
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के अंतर्गत गिरिजापुरी स्थित सिंचाई कॉलोनी में मंगलवार रात करीब 2 बजे एक टस्कर हाथी घुस आया। हाथी ने हनुमान मंदिर के पुजारी रामऔतार के आवास की पक्की दीवार को ढहा दिया।पुजारी रामऔतार ने बताया कि हाथी अकेला था और दीवार तोड़ने लगा था। आहट सुनकर उनकी नींद खुली और उन्होंने बाहर देखा तो हाथी को देखकर वह सहम गए। लगभग आधे घंटे तक उत्पात मचाया