कोल: अलीगढ़ में रातभर की बारिश ने अन्नदाता के सपने तोड़े, कटे धान पानी में डूबे, खेत बने तालाब, अब सरकार से उम्मीद
Koil, Aligarh | Oct 8, 2025 अलीगढ़ में रातभर हुई रुक-रुक कर बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। जिन खेतों में कल तक सुनहरी धान की बालियाँ लहरा रही थीं, आज वही खेत पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। कहीं कटे हुए धान के ढेर लबालब पानी में भीगकर सड़ने लगे हैं, तो कहीं खड़ी फसलें झुककर मिट्टी में समा रही हैं।