मनरेगा कानून को बहाल करने के लिए वामपंथी पार्टियों के साथ जनवादी महिला समिति द्वारा चन्दौली जिले के चकिया काली जी के पोखरे से जूलूस पूरे बाजार में भ्रमण कर सोमवार दोपहर 03 बजे तहसीलदार चकिया को मांग पत्र सौपा गया और गाधी पार्क में सभा की गई। सभा को सीपीआई के शिवमूरत, सीपीआई माले के विजयीराम, किसान सभा के जिलामन्त्री लालचन्द सिंह एडवोकेट, ने सम्बोधित किया।