कासगंज: मुबारिक पुर गांव में पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए 3 साल में एक बार की जाती है अनोखी पूजा
ग्रामीण कालीचरण के मुताविक गांव में पशुओं में बीमारी ना हो इसको लेकर 3 साल में नवरात्रि के समय में पूजा होती है। और पूजा के पहले सभी गांव के पशुओं को गांव से बाहर निकाला जाता है। फिर गांव में दूध की धार लगती है। और गोस्वामी पूजा करके पशुओं में झाडा लगाकर गांव में अंदर प्रवेश कराते है। और गांव में पूजा के दिन चूल्हा नही जलता है। जानकारी मंगलवार शाम 7 बजे मिली