सूर्यपुरा: सूर्यपुरा दावथ नगर पंचायत कोआथ, दिनारा और भलूनी भवानी धाम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना हुआ
सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड मुख्यालय के साथ ही नगर पंचायत कोआथ सहित विभिन्न गांवों में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को 04 बजे तक विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों और घरों में देवी भक्त नर नारी और युवा आचार्यों के वैदिक मंत्रों चारण के साथ पूरे विधि विधान के साथ कलश स्थापना किया। सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय के गढ़ के पास, बलिहार, बारुण टॉड,, बंगला चौक, नारा