जौरा: जौरा शहर में 30 घंटे से अधिक बारिश के बाद पगारा डैम के सभी ऑटोमेटिक गेट खुले
Joura, Morena | Oct 29, 2025 जौरा शहर में लगातार 30 घंटे से अधिक समय बारिश होने के बाद पगारा डैम के ऑटोमेटिक सभी गेट खुले। जानकारी के अनुसार बता दें कि जौरा शहर में लगातार बारिश होने के बाद पगारा डैम का जल स्तर बढ़ते ही ऑटोमेटिक सभी 6 गेट खुल चुके हैं जिसमें जौरा एसडीएम ने आसपास के तटवर्तीय क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।