शामली: शहर के मौहल्ला पंसारियान नई बस्ती में सफाई न होने से त्यौहारी सीजन में सड़कों पर भरा गंदा पानी
Shamli, Shamli | Oct 25, 2024 शहर के मौहल्ला पंसारियान नई बस्ती में साफ सफाई न होने से त्यौहारी सीजन में सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है। सड़कों पर गंदा पानी भरा होने से जहां मौहल्लेवासियों को परेशानियां हो रही है वही स्कूली बच्चे भी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। नगर पालिका की अनदेखी के चलते शहर के मौहल्ला पंसारियान नई बस्ती में लोग त्यौहारी सीजन में भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।