सैफई: सैफई मेडिकल कॉलेज में यूपीयूएमएस ने शुरू किया फैटी लीवर क्लीनिक, मरीजों को मिलेगी निशुल्क सेवा
Saifai, Etawah | Sep 19, 2025 *सैफई मेडिकल कॉलेज में यूपीयूएमएस में फैटी लीवर क्लीनिक शुरू: मरीजों को मिलेगी निशुल्क* आपको बताते चले फाइब्रोस्कैन जांच की सुविधा, बुधवार और शनिवार को होंगी जांचें आज दिन शुक्रवार सुबह समय करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई में मरीजों के लिए एक नई सुविधा शुरू हुई।