शाहगंज: उसरौली शहाबुदीनपुर में भगवान के अवतरण पर गूंजा जयघोष, रामलीला मंचन ने दर्शकों का मन मोहा
खुटहन क्षेत्र के उसरौली शहाबुदीनपुर में आदर्श रामलीला धर्म मंडल के कलाकारों द्वारा शनिवार की रात भगवान राम के अवतरण और नारद मोह प्रसंग का सुंदर मंचन किया गया। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे धर्म मंडल की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि भगवान के अवतरण का दृश्य