गढ़बोर: भीषण अग्निकांड: राजसमंद के चारभुजा में 4 ट्रॉली चारा जलकर हुई राख
भीषण अग्निकांड: राजसमंद के चारभुजा में 4 ट्रॉली चारा जलकर राख, स्थानीय लोगों और पुलिस के संयुक्त प्रयास से आग पर पाया गया काबू। राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र से एक बड़े अग्निकांड की खबर सामने आई है। चारभुजा थाने के ठीक सामने स्थित एक पशु बाड़े में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में बाड़े में रखा हुआ करीब चार ट्रॉली चारा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।