मितौली: मितौली थाने के लोहिया पुरवा निवासी युवक की आरती के दौरान करंट लगने से हुई मौत, परिवार में छाया मातम
आज बुधवार दिनांक 24 सितंबर 2025 को 3:00 बजे मितौली थाने के लोहिया पुरवा गांव निवासी एक युवक की दुर्गा जागरण की आरती में मंगलवार की रात करंट लगने के बाद परिजनों ने मितौली सी एच सी में कराया भर्ती वही इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित परिवार में छाया मातम ।