नौतनवा: नौतनवा में गुरबाणी का पाठ और कीर्तन कर लोगों को किया गया निहाल
प्रथम गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समुदाय के लोगों ने बुधवार को 5 बजे गुरुद्वारा से फलमंडी रूट पर प्रभात फेरी निकाली। निशान साहिब की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में शामिल समुदाय के अनुयायियों ने जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहेगुरु-वाहेगुरु का जाप, गुरबाणी का पाठ और कीर्तन कर लोगों को निहाल किया। जिनके अरदास से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा