कोरांव: कोरांव में छठ पर्व संपन्न, व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना
कोरांव नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया। आज मंगलवार सुबह 07:00 के आसपास व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान व्रतियों ने क्षेत्र और परिवार के कल्याण की कामना की। पूजा घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।जहां रंग-बिरंगी लाइटें और भक्ति गीत पर्व के माहौल को और मनमोहक बना रहे थे।