बंदगांव: बंदगांव की टेबो घाटी में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
चक्रधरपुर से रांची जाने वाली सड़क में बंदगांव की टेबो घाटी में रविवार शाम चार बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में कार में सवार लोग बाल बाल बच गए। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो बताया जाता है कि एक कार बंदगांव की ओर से चाईबासा आ रही थी। कार में चार लोग सवार थे। कार जब बंदगांव के टेबो पहुंची तभी यह घटना घटी।