सहारनपुर: राहत गार्डन निवासी लोगों ने जल भराव व बस्ती में फैल रही गंदगी को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया #jansamasya
नया 62 फुटा रोड़ के राहत गार्डन में जल भराव व बस्ती में फैल रही गंदगी को लेकर सोमवार दोपहर 2:30 बजे राहत गार्डन के लोगों ने नगर निगम के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। राहत गार्डन व आस पास के लोगों ने कहा की बस्ती में पानी की निकासी ना होने के कारण चारों तरफ़ पानी भर जाता है। जब बरसात होती है तो यहाँ जल भराव अधिक हो जाता है और पानी कई-कई दिन तक भरा रहता है।