बरहज: प्रतापपुर–मैरवा मार्ग पर मिली रहस्यमयी बाइक और खून के धब्बों का खुला राज, हुआ सड़क हादसा
Barhaj, Deoria | Sep 28, 2025 देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर–मैरवा मार्ग पर शनिवार सुबह एक लावारिस बाइक और सड़क पर खून के धब्बे मिलने से सनसनी फैल गई। खून के निशान पास के गन्ने के खेत तक जाते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर टूटा हुआ चारपहिया वाहन का शीशा भी बरामद हुआ, रविवार दोपहर 2 बजे तक जांच में पता चला कि जहां यह घटना हुई है वह घटना मिश्रौली गांव निवासी दीपक