चितरंगी: अगरहवा में राज्य मंत्री राधा सिंह ने अटल सेवा सदन पंचायत भवन का लोकार्पण किया, ग्रामीण विकास का नया अध्याय
मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री एवं चितरंगी विधानसभा की विधायक श्रीमती राधा सिंह ने गुरुवार को ग्राम पंचायत अगरहवा में जनसेवा को समर्पित अटल सेवा सदन पंचायत भवन का लोकार्पण किया। साथ ही, सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ।इस अवसर पर श्रीमती राधा सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "यह भवन ग्रामीणों के लिए विकास और सामाजिक उत्थान का केंद्र बनेगा