नागौद: खम्हरिया गांव में चारा काटने वाली मशीन में फंसे ट्रैक्टर चालक, हादसे में दोनों पैर कटे
Nagod, Satna | Nov 28, 2025 सतना। सतना जिले के खमरिया ग्राम में खेत में काम करते वक्त ट्रैक्टर चालक के दोनों पैर कटे। मिली जानकारी अनुरूप ट्रैक्टर में चारा काटने वाली मशीन में पैर फसने से यह घटना घटित होने की खबर बताई गई है। घायल ट्रैक्टर चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना में किया गया भर्ती,जहा से वह आगे इलाज वास्ते मेडिकल हॉस्पिटल रीवा हुआ रेफर।