छौड़ाही: डुमरी गांव से छौड़ाही पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जा रहा है जेल
शनिवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे के करीब छौड़ाही थाना कांड संख्या 83/21 में नामजद वारंटी गोपाल सहनी, पिता रामबिलास साहनी, निवासी डुमरी, थाना छौड़ाही, जिला बेगूसराय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में उन पर धारा 272/273 IPC तथा 30(A) बीपी एंड एक्साइज एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई दर्ज है। छौराही पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को