राहतगढ़: मड़ा मंदिर के पास नए पेट्रोल पंप के नज़दीक सड़क हादसा, बाइक सवार घायल
गुरुवार को सागर जिले की राहतगढ़ थाना पुलिस ने शाम 4 बजे एक्सीडेंट का एक मामला दर्ज किया है,,घटना 27 सितंबर की है,,जिसमे रिक्की अहिरवार निवासी मानकचौक ने राहतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की,27 सितंबर को वह अपनी मोटर साइकिल से गांव से राहतगढ़ आया था,,सुबह करीब 11,30 बजे की बात है मड़ा मंदिर नए पेट्रोल पंप के पास राहतगढ़ तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।