बेहट थाना प्रभारी सतपाल भाटी ने बताया की शनिवार को आपसी विवाद मे मूर्तजापुर मे मुकुल पुत्र रविंद्र निवासी मूर्तजापुर ने अंकुज पर तलवार से जान लेवा हमला कर घायल कर दिया था l जिसपर बेहट थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया था l घटना मे शामिल अभियुक्त मुकुल को रविवार को धोलाकुआ से गिरफ्तार कर लिया गया है l जिसकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली गयी है