साजा: युवती ने आरोप लगाया- BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने सेक्स की कोशिश की, प्राइवेट पार्ट टच कराया, मीडिया से कहीं बात
Saja, Bemetara | Sep 14, 2025 छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया 14 सितंबर दोपहर 12 युवती ने कहा कि राहुल टिकरिहा से उसका अफेयर था। एक दिन उसने जबरदस्ती हग स्मूच किया प्राइवेट पार्ट टच कराया फिर सेक्स करने की कोशिश की। युवती ने मीडिया को बताया कि वह अभी 21साला की है।जब मैं कक्षा 10वीं में पढ़ रही थी तब राहुल टिकरिहा आए थे।