अन्तागढ़: झारखंड के एक मानसिक रोगी व्यक्ति भटकते हुए ताडोकी पहुंचा, पुलिस ने मानवता दिखाते हुए परिजनों को बुलाकर भेजा घर
ताडोकी थाना में सूचना मिला की एक मानसिक रोगी व्यक्ति भटकता हुआ ताडोकी क्षेत्र के हवेचूर में घूम रहा है।इसके सूचना पर ताडोकी पुलिस के द्वारा तत्काल उससे पूछताछ कर उसके नाम पता पूछते हुए उसके रिश्तेदारों को पता किया। जिसके बाद से आज उनके रिश्तेदारों के आने से उसे सुरक्षित उनके परिजनों के साथ उनके गांव झारखंड रवाना किया गया।