सराना थाना पुलिस ने अवैध पत्थर खनन व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर 12 बजे थाना क्षेत्र से अवैध पत्थर से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली मय पत्थर जब्त की,अग्रिम जुर्माना कार्यवाही के लिए माईनिंग विभाग को सूचित किया गया है,एक बिना नंबरी सोनालिया टैक्टर व मैसी व स्वराज टैक्टर ट्रॉली मय पत्थर जब्त किया है।सराना थानाधिकारी ममता शर्मा ने दी जानकारी।