रीवा में तमस नदी के किनारे बनेगा रिवर कॉरिडोर, त्योंथर में 400 एकड़ भूमि पर लगेंगे उद्योग
रीवा के त्योंथर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने अस्पताल में 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड को स्वीकृत दी। त्योंथर की में आईटीआई कॉलेज बनाने की घोषणा की। त्योंथर की 400 एकड़ जमीन पर औद्योगीकरण करने कहा। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके। इसके साथ ही रिवर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा करता हूं।