सुंदर नगर: बरागटा गांव में भूस्खलन से 3 लोगों की मौत, 2 घायलों को लेकर विधायक राकेश जम्वाल अस्पताल पहुंचे और जताया दुख
सुंदरनगर के बरागटा गांव में भूस्खलन होने से 3 लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने पर विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने गहरा दुख प्रकट किया और घायलों का कुशलमंगल पूछने सुन्नी अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बांधा।विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने मंगलवार दोपहर 2 बजे बताया कि बरागटा गांव में भूस्खलन को लेकर उन्होंने अस्पताल पहुंच दुख जताया।