नईगढ़ी: नईगढ़ी तहसील क्षेत्र में 1465 मिमी वर्षा दर्ज, पिछले 24 घंटे में 46 मिमी बारिश हुई
Naigarhi, Rewa | Sep 27, 2025 मऊगंज तहसील में एक जून से अब तक 1338.4 मिलीमीटर, हनुमना में 1720.4 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 1465.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 23.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गई। पिछले 24 घंटों के दौरान मऊगंज तहसील में 7.6 मिलीमीटर, हनुमना में 16 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 46 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।