चरखी दादरी: चरखी दादरी में भाकियू पदाधिकारियों ने डीसी मुनीश नागपाल से मुलाकात कर किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
चरखी दादरी जिले से भाकियू पदाधिकारियों ने आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे चरखी दादरी में DC मुनीश नागपाल से मुलाकात की और किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। भाकियू जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने मांग करते हुए कहा कि इस वर्ष लगातार हो रही बारिश से फसल खराब हो चुकी हैं, 350 करोड़ का 2023 का बीमा क्लेम फ्रॉड किसानों के साथ हुआ है,उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।