कोटवा: चिउटहा में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग तीन घर जले
चिउटहा में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में तीन फूस का घर सहित मवेशी जल गया। वहीं लाखो का समान भी जल कर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में चंदेश्वर राउत का 6 बकरी, एक भैंस का बच्चा, 2 साइकिल,1 चारा मशीन,राशन का समान,फर्नीचर जल गया वहीं सुनील व राजेश पटेल का फर्नीचर अनाज जल गया।