चंदौली: नवही गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव समीप शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वहीं उसके पत्नी व बच्चों को मामूली की चोटे आई है। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक की पहचान धरौली गांव निवासी धर्मेंद्र जायसवाल के रूप में हुई है।