सोमवार शाम 5:20 में विज्ञप्ति जारी कर बताया गया सदर विधायक विभा देवी की " योजना चयन यात्रा " आज भी क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जारी रहा । सोमवार को नवादा नगर परिषद के वार्ड नम्बर 4 जैन मंदिर रोड स्थित पुस्तकालय भवन में " आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम के तहत लगाये गए शिविर का अवलोकन करते हुए विधायक ने आम जनता से सीधा संवाद किया।