बता दें कि 18 दिसंबर को अल्लाभेजी पत्नी स्वर्गीय अलीजान निवासी ग्राम सांक थाना संडीला द्वारा थाना संडीला पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त अनुपम तिवारी उर्फ गोलू निवासी ग्राम सांक थाना संडीला सहित 03 अभियुक्तों द्वारा वादिनी के पुत्र जाहिद अली के साथ मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इस संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर केस पंजीकृत किया गया।