कायमगंज: गांव भूड़नगरिया में पटाखे की चिंगारी से एक झोपड़ी में रखा सामान जलकर हुआ राख
थाना मेंरापुर के गांव भूड़नगरिया निवासी पूजा पत्नी रवि सक्सेना की झोपड़ी में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी में रखे कपड़े बर्तन और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। पीड़िता पूजा ने प्रशासन से निरीक्षणकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।