गोपालगंज: गोपालगंज में एसडीएम ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया, विधि व्यवस्था पर दिए निर्देश
गोपालगंज जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर बने पूजा पंडालों का रविवार की शाम 6 बजे गोपालगंज सदर के एसडीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के लिए आने जाने वाले मार्ग, भीड़भाड़ नियंत्रण की व्यवस्था आदी का पूरे बारीकी से जांच करने के बाद आयोजकों को उचित दिशा निर्देश दिया गया।