बोरियो: पुआल गांव में बिजली करंट से अधेड़ की मौत, परिजनों में छाया मातम
बोरियो प्रखंड मुख्यालय के पुआल पंचायत भवन के पास बुधवार शाम 3:00 बजे 47 वर्षीय रंजीत पंडित की मौत बिजली करंट लगने से हो गई परिजनों ने द्वारा सीएससी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया मृतक के पुत्र मनीष पंडित ने बताया कि उसका पिता बकरी लेने के लिए खेत गया था जहां इस दौरान बिजली करंट लगने से उसकी मौत हो गई I