थुनाग: उपमंडल थुनाग के ढीमकटारू में ढाबे से 18 पेटियां अवैध शराब बरामद, आरोपी ढाबा मालिक पर एफआईआर दर्ज: ASP मंडी सागर चंद्र
Thunag, Mandi | Apr 12, 2024 आरोपी ढाबा मालिक की शिनाख्त विजय कुमार पुत्र जीवन दास गांव बगैला डाकघर एवं तहसील करसोग जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस से गुरुवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत ढीमकटारू स्थित देसी तड़का ढाबा में 18 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गई। इस पर आरोपी ढाबा मालिक के खिलाफ पुलिस थाना जंजैहली में एफआईआर दर्ज किया गया है।