सिरसिया स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सद्गुरु विवेक साहब निर्वाण महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होगा।रविवार सुबह 10 बजे से इसकी तैयारी शुरू हो गई। कार्यक्रम का आरंभ संत कबीर साहब कृत साखीग्रंथ के पाठ से होगा।इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अखंड पाठ में भाग लेंगे।तत्पश्चात सद्गुरु विवेक साहब के पावन समाधि पर चादर अर्पण किया जाएगा।