लक्सर: लक्सर के भिक्कमपुर में 41 लोगों की जांच की गई, 3 में पाया गया डेंगू बुखार
लक्सर में डेंगू बुखार धीरे-धीरे पैर पैसार रहा है। भिक्कमपुर में कई लोगों को बुखार होने की शिकायत पर विभाग ने कैंप लगाकर 41 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच की। इनमें से 3 सैंपल में डेंगू पॉजिटिव आया है। विभाग ने तीनों का इलाज शुरू कर दिया है।गंगा व सोलानी नदी के बीच होने केसंक्रमण लक्सर में बरसात के बाद मौसमी बीमारियां फैलती हैं। इस बार भी अस्पतालों में मरीजों