शाहजहांपुर: ई-चार्जिंग बस स्टेशन पर चालकों-परिचालकों ने वेतन और पीएफ को लेकर धरना दिया, बस संचालन ठप
शाहजहांपुर। न्यू सिटी ककरा स्थित ई-चार्जिंग बस स्टेशन पर मंगलवार को बस चालकों और परिचालकों ने वेतन तथा पीएफ को लेकर जोरदार धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें महीनों से नियमित वेतन नहीं मिल रहा है और पीएफ की राशि भी समय पर जमा नहीं की जा रही। विरोध के चलते स्टेशन से बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया