उदयपुर जिले के वल्लभनगर में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार शाम 5 बजे तक अधिवक्ताओं ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे) तथा एनआई एक्ट न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर न्यायिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार किया। बार अध्यक्ष बाबूलाल डांगी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी व प्रदर्शन कर न्यायपालिका एवं राज्य सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।