विद्यापतिनगर । प्रखंड क्षेत्र में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात्री में विद्यापतिनगर प्रखंड के गढ़सिसई पंचायत के किसान भोला चौधरी उर्फ कुटुंब जी के खेत में लगे ओल के फसल को चोरों द्वारा निकाल कर ले भागा। किसान भोला चौधरी ने पुलिस को लिखित देकर कहा है की पाँच कट्ठा खेत में मेहनत कर ओल की खेती की गई थी।