हरसूद: छनेरा के संत बुखारदास बाबा मेले में बढ़ी रौनक, 5 नवंबर को हुआ था शुरू
प्रतिवर्ष संत बुखारदास बाबा का मेला नगर परिषद छनेरा नया हरसूद द्वारा मेला ग्राउंड छनेरा में लगाया जाता है। 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ जो 19 नवंबर तक चलेगा। इस वर्ष संत बुखारदास बाबा मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, नाव, ब्रेकिंग डांस, मिकी माउस सहित अन्य सामग्री उपलब्ध है।