अरेराज: अरेराज प्रखंड के सलाहां में स्थित निजी होटल में गोविंदगंज विधायक के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अरेराज के सलहाँ मे स्थित एक निजी होटल में आयोजित गोविन्दगंज विधानसभा की "व्यापारी एवं वाणिज्य उद्यमी सम्मेलन" में सहभागिता कर NextGen GST में राहत प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस दौरान उपस्थित व्यावसायिक वर्ग के भाइयों के समक्ष अपनी बातों को रखा। हमारे देश के व्यापारियों और उद्यमियों के लिए NextG