फुलवरिया: सेलार खुर्द गांव में चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन का बुलडोजर चला, कार्रवाई में दो लोग जख्मी
प्रखंड की सेलार खुर्द गांव में शुक्रवार की दोपहर 3 बजे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान सीओ बीरबल वरुण कुमार की मौजूदगी में सरकारी भूखंड से अतिक्रमण हटाया गया। सीओ ने बताया कि आवेदिका सेलार खुर्द निवासी गुलाईची देवी द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हथुआ के यहां वाद दायर किया गया था। इसके बाद वहां से अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित हुआ।