झालरापाटन: झालरापाटन मंडी में सोयाबीन की आवक, पिछले साल से ₹1200 कम भाव, प्रति बीघा उपज 3 क्विंटल से घटकर 50 किलो, किसान निराश
झालरापाटन कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की नई आवक शुरू हो गई है। खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक मेहता ने गुरुवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि मंडी में रोजाना 1 हजार क्विंटल सोयाबीन बिक रही है। वर्तमान में सोयाबीन के दाम 3300 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल हैं। पिछले साल इसी समय भाव 4400 रुपए प्रति क्विंटल से शुरू हुए थे।