शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के 243 विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से द्वितीय के 4741 विद्यार्थियों के लिए मौखिक व कक्षा तीन से लेकर अष्टम के 14573 विद्यार्थियों के बीच शनिवार को तीन दिवसीय अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें एक पाली करके कक्षा प्रथम और द्वितीय के लिए मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया वही...