कालापीपल: कालापीपल जनपद के विभिन्न गांवों में डिप्टी कमिश्नर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया
डिप्टी कमिश्नर अनिता वात्सल्य ने मंगलवार शाम 6 बजे जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने चारखेड़ी मनसाया में खेत तालाब निर्माण, चायनी कांकड़ खेड़ा व मनसाया में डगवेल रिचार्ज पीट निर्माण, कांकरखेड़ा में डगआउट पौंड निर्माण और पाड़लिया में अमृत सरोवर 2.0 निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।