कल्पा: देवराज नेगी ने खेल स्टेडियम कल्पा में NCC वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ATC-194 के 8वें दिन राजस्व मंत्री जगत नेगी की उपस्थिति में किया आयोजन
Kalpa, Kinnaur | Sep 22, 2025 सोमवार को देव राज नेगी खेल स्टेडियम कल्पा में जारी एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ATC-194 के आठवें दिन प्रदेश के राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिरकत की।मंत्री ने कैडेट्स से संवाद कर उनके अनुशासन और उत्साह की सराहना की।इस दौरान आयोजित ड्रिल स्क्वाड टेस्ट व फायरिंग प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे।